Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के बड़े भाई Sibakatullah Ansari ने खोला राज | वनइंडिया हिंदी

2024-03-29 6

Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की देर रात हार्ट अटैक से जान चली गई। इसको देखते हुए कई प्रदेशों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं । तो वहीं आज उनका पोस्टमार्टंम भी किया जाएगा। प्रशासन के मुताबिक हार्ट अटैक सेु मुख्तार अंसारी की जान हार्ट अटैक (Mukhtar Ansari Heart Attack) से हुई है।, लेकिन मुख्तार अंसारी भाई सिबकतुल्लाह का आरोप है कि प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी... 18 मार्च से ही मुख्तार अंसारी की काफी तबीयत खराब चल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था।

#MukhtarAnsari #MukhtarAnsariDeath #SibkatullahAnasri #UmarAnsari #MafiaDon #CMYogi #YogiPolice #BandaJail #MukhtarAnsariFamily #UPPolice
~PR.85~ED.105~HT.95~

Videos similaires